Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V29 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कई तरह के तरह के फीचर्स दिए गए हैं। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट भी दी गई है।
Vivo V29 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट और 128 जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। इसे डार्क ब्लैक और समर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
वहीं कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
क्या होगी इस स्मार्टफोन की कीमत?
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत करीब 31,784 रुपये है।