Redmi अपने सस्ते और दमदार स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है. और अब शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने ऑफिशियल तौर पर रेडमी 12 लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है। जिसे अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है। फोन क्रिस्टल ग्लॉसी डिजाइन में आएगा। फोन के लॉन्च से पहले माइक्रो वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है, जहां फोन के लॉन्च से जुड़ी सारी डिटेल को लाइव कर दिया गया है। रेडमी 12 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइये जानते है इसके बारे में.
Redmi 12 में मिल सकते है यह धासु स्पेसिफिकेशन
रेडमी 12 स्मार्टफोन में एक 6.79 इंच की फुलएचडी प्लस एलईडी डिस्प्ले दी जाएगी। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में Mali G52 दिया जाएगा। रेडमी 12 स्मार्टफोन को 4GB और 8GB रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 1 टीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आएगा।
Redmi 12 में मिलेंगा यह दमदार कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जबकि 2MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही IP53 रेटिंग दी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जाएगा।
Redmi 12 की संभावित कीमत
शाओमी सब-ब्रांड रेडमी का यह स्मार्टफोन लो बजट में उतारा जाएगा। फोन की कीमत तो 1 अगस्त को घोषित होगी लेकिन हमारा अनुमान है कि भारत में रेडमी 12 प्राइस 12 हजार के करीब रखा जा सकता है। वहीं फोन के टॉप वेरिएंट का रेट अधिकतम 15,000 रुपये तक जा सकता है। उम्मीद है कि Redmi 12 इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि रेडमी 12 प्रोडक्ट पेज अमेजन पर लाईव हो गया है और यह फोन इसी शापिंग साइट पर उपलब्ध होगा।