मोटोरोला ने हाल ही में अपनी Razr 50 सीरीज़ के दो फोन लॉन्च किए हैं और अब कंपनी एक और नया मॉडल Moto Razr 50s लाने की तैयारी में है। हालांकि, इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इसे HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह सीरीज़ का सबसे किफायती मॉडल हो सकता है।
HDR10+ certification revealed
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मोटो रेज़र का एक नया फोन देखा गया है। लिस्टिंग में यह फोन Moto Razr 50s नाम से दर्ज है और इसमें HDR10+ सपोर्ट होने की संभावना है।
What will be the price?
अगर इसे Razr 50 सीरीज़ के सबसे सस्ते मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत मौजूदा Razr 50 से कम होगी। चीन में Razr 50 की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 3,699 (करीब 47,000 रुपये) है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि Moto Razr 50s इससे सस्ती रेंज में लॉन्च हो सकता है।
Possible Specifications
अफवाहों की मानें तो Moto Razr 50s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X SoC प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है।
Oneplus Nord CE 4 Lite 5G: अमेज़न सेल में धमाकेदार डील, अब सस्ते में सुपरफास्ट स्मार्टफोन आपका!
Features of Moto Razr 50
जबकि Razr 50s के स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं, आइए जानते हैं Razr 50 के फीचर्स:
- Display: 6.9 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच का फुल-HD+ कवर डिस्प्ले।
- Processor and Storage: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज।
- Camera Setup: 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा।
अगर Moto Razr 50s को किफायती कीमत में लॉन्च किया गया, तो यह बाजार में फोल्डेबल फोन सेगमेंट में बड़ी हलचल मचा सकता है। HDR10+ सपोर्ट और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ, यह फोन बजट में प्रीमियम एक्सपीरियंस दे सकता है।