Motorola Edge 50 Neo आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे धूम मचाने को तैयार है। फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल से पहले ही इस फोन को स्पेशल सेल के तहत लॉन्च किया जा रहा है। खास बात यह है कि Motorola Edge 50 Neo को सबसे हल्का मिलेट्री-ग्रेड फोन बताया जा रहा है। टीज़र में भी इस फोन के कई धांसू फीचर्स का खुलासा किया गया है।
Why is Motorola Edge 50 Neo special?
- Pantone-curated colors: मोटोरोला का दावा है कि यह फोन देश में पहली बार पैनटोन क्यूरेटेड कलर्स और वेगन लेदर फिनिश के साथ उपलब्ध होगा। यह चार शानदार कलर ऑप्शन्स में आ सकता है – ग्रिसेल, लैटे, नॉटिकल ब्लू, और पॉइन्सियाना।
- Military Grade Certification: यह फोन MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा और इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। यह गिरने, ऊंचे तापमान, और ह्युमिडिटी को सहन कर सकता है और वाइब्रेशन का भी इस पर कोई असर नहीं होगा।
Great display and AI technology
फ्लिपकार्ट के माइक्रोसाइट के अनुसार, Motorola Edge 50 Neo में AI स्टाइल सिंक और AI मैजिक कैनवस जैसे जनरेटिव मोटो एआई फीचर्स मौजूद होंगे। इस फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और इसे SGS आई प्रोटेक्शन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 120Hz एडैप्टिव LTPO डिस्प्ले से लैस किया गया है।
Performance and software
यह फोन Android 14 बेस्ड हैलो यूआई के साथ आता है और इसे 5 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यह लंबे समय तक परफॉर्मेंस में शानदार बना रहेगा। इसके ग्लोबल वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट का पावर है।
Camera features and battery
कैमरे के लिहाज से, Motorola Edge 50 Neo में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी लिटिया 700C प्राइमरी सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ शामिल है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पावर के लिए, इसमें 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी है।
तो अगर आप एक स्टाइलिश, मिलेट्री-ग्रेड और फीचर्स से भरपूर फोन की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 50 Neo आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Realme Pad 2 Lite: दमदार फीचर्स, शानदार डिज़ाइन और कीमत में बेहतरीन ऑप्शन।