लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल में समय-समय पर वैल्यू एडिशन कर नए एडिशन पेश करती रहती हैं। इस कड़ी में जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। इस नए एडिशन में शाइनिंग ब्लैक ग्रिल, फ्रंट और रियर में ब्लैक ऑडी रिंग्स, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स जैसी एक्सटीरियर खूबियां शामिल हैं। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन सीमित संख्या में उपलब्ध है।
ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन: कीमत और कलर ऑप्शन
ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 97.84 लाख रुपये है। यह उन ऑडी प्रेमियों को आकर्षित करेगा, जो एक अनोखे लुक वाली कार खरीदना पसंद करते हैं। इस एडिशन में 4 एक्सटीरियर रंग विकल्प हैं: ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, और समुराई ग्रे।
टाटा नेक्सॉन: अब महज 1 लाख के डाउन पेमेंट में खरीदें अपनी पसंदीदा एसयूवी, जानिए पूरी डिटेल।
इंजन, पावर और स्पीड
ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन में 3.0 लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन है, जिसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव शामिल है। यह इंजन 340 हॉर्सपावर और 500 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 5.6 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 7 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं: ऑटो, कंफर्ट, डायनैमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल।
लुक और फीचर्स
ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन में सिग्नेचर डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स, डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप्स, इंटीग्रेटेड वॉशर नोजल के साथ एडैप्टिव विंडशील्ड वाइपर्स, ड्यूल टोन अलॉय व्हील पेंट (ऑप्शनल), पैनोरेमिक सनरूफ, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, लेदरेट सीट्स, कीलेस एंट्री, इशारे से खुलने वाली इलेक्ट्रिक डिक्की, एमएमआई नैविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टच रिस्पॉन्स, 19 स्पीकर्स वाला प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम, एयर आयोनाइजर, 4 जोन एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, 8 एयरबैग्स, और 30 रंगों की लाइटिंग समेत अन्य फीचर्स हैं।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च करते हुए कहा कि ऑडी क्यू7 ऑडी क्यू फैमिली का एक आइकन है। अब बोल्ड एडिशन के साथ हम यूजर्स को स्टाइलिंग एलिमेंट्स से लैस ज्यादा खास वेरिएंट प्रदान कर रहे हैं, जो सड़क पर चलते समय अपनी प्रजेंस स्पष्ट रूप से दर्ज कराएगा।