Realme ने लॉन्च किए अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स, Realme V60 और V60s, जानें इनकी खासियतें और कीमतें।

नई दिल्ली। Realme ने चीन में अपने दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स, Realme V60 और Realme V60s, लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन्स कई समान फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, सिंगल 32-मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग शामिल हैं।

कीमत और वेरिएंट्स

Realme V60 की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,800 रुपये) है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,399 (लगभग 16,100 रुपये) में उपलब्ध है।

Realme V60s के स्पेसिफिकेशन्स भी लगभग वही हैं, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी अधिक है। V60s का बेस मॉडल CNY 1,399 (लगभग 16,100 रुपये) में आता है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,799 (लगभग 20,700 रुपये) में उपलब्ध है।

boAt ने लॉन्च किए नए Airdopes 131 Elite ईयरबड्स, 60 घंटे की बैटरी और ANC सपोर्ट के साथ कीमत मात्र 1,499 रुपये।

रंग और डिजाइन

दोनों स्मार्टफोन्स स्टार गोल्ड और फ़िरोज़ी ग्रीन रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं और इन्हें Realme के ऑनलाइन स्टोर से चीन में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme V60 और V60s दोनों डुअल सिम सपोर्ट करते हैं और Android 14 पर आधारित Realme UI 5 पर चलते हैं। इन फोन्स में 6.67-इंच की HD+ (720×1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जो 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 50Hz से 120Hz तक की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

Realme V60 और V60s में ऑक्टा-कोर Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए, दोनों फोन्स में 32 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अतिरिक्त, दोनों स्मार्टफोन्स में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

किआ इंडिया ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के साथ की साझेदारी, अर्धसैनिक और पुलिस कर्मियों को मिलेगा लाभ।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment