नई दिल्ली। Motorola Razr 50 Ultra को चीन में लॉन्च किया जाएगा और इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। यह हैंडसेट जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा। लेनोवो के स्वामित्व वाली इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने क्लैमशेल-स्टाइल वाले फोल्डेबल फोन के लॉन्च के लिए अमेजन पर एक माइक्रोसाइट बनाई है। कंपनी ने 6 नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का भी टीजर जारी किया है, जो Motorola Razr 50 Ultra में उपलब्ध होंगे।
Motorola Razr 50 series को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, लॉन्च से पहले Motorola Razr 50 Ultra के लिए एक माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया की साइट पर लाइव हो चुकी है, जिससे पता चलता है कि इसे भारतीय बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। प्रमोशनल इमेज से यह भी संकेत मिलते हैं कि अपकमिंग Razr 50 Ultra में कई Moto AI फीचर्स होंगे।
Samsung Galaxy S25 Ultra,नए सेंसर्स के साथ और भी अमेजिंग कैमरा क्वालिटी का अनुभव।
Motorola Razr 50 Ultra में एडाप्टिव स्टेबलाइजेशन, इंटेलिजेंट ऑटोफोकस ट्रैकिंग, फोटो एन्हांसमेंट प्रो, एआई सुपरज़ूम, एक्शन शॉट और एआई मैजिक कैनवस जैसे कई AI फीचर्स शामिल होंगे। एक्शन शॉट फीचर के जरिए यूजर्स मोशन वाले सब्जेक्ट को ब्लर-फ्री तरीके से कैप्चर कर सकेंगे, जबकि AI कैनवस फीचर की मदद से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के जरिए AI इमेज जनरेट कर सकेंगे।
एक गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Motorola Razr 50 Ultra में 12GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर होगा। वहीं, चीन की 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Motorola Razr 50 Ultra को पहले ही TENAA सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसके अनुसार, फोन में 3830mAh की बैटरी होगी। साथ ही, Razr 50 Ultra के रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दोनों कैमरे 50MP के होंगे। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Motorola Razr 50 Ultra में 4-इंच कवर डिस्प्ले होगा, जिसमें OLED पैनल होगा। इसके अलावा, फोन का इनर डिस्प्ले 6.9-इंच का हो सकता है।