मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारें, Maruti Suzuki Ertiga है सबसे आगे।

नई दिल्ली: इंडिया में 7 सीटर कारों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इस सेगमेंट में कई ग्राहकों का ध्यान खींचा है, जिससे मार्केट में इनकी डिमांड में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। कई नई कंपनियां भी इस बाजार में अपने मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का दबदबा है। मारुति सुजुकी की अर्टिगा और XL6 मॉडल्स यहां काफी पसंद किए जाते हैं।

अर्टिगा को लंबे समय से ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं, Kia Carens ने भी हाल ही में इस सेगमेंट में प्रवेश किया है और अर्टिगा को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए, अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों की सूची पर एक नज़र डालते हैं और जानते हैं कि कौन सी कार सेल्स चार्ट में किस स्थान पर रही।

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बदलाव, टाटा मोटर्स पेश करेगी नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट।

अगस्त में टॉप 7 सीटर कारों की बिक्री

1. मारुति सुजुकी अर्टिगा – 12,315 यूनिट्स
2. महिंद्रा स्कॉर्पियो – 9,898 यूनिट्स
3. महिंद्रा बोलेरो – 9,092 यूनिट्स
4. टोयोटा इनोवा – 8,666 यूनिट्स
5. महिंद्रा XUV 700 – 6,512 यूनिट्स
6. किआ कारेंस – 4,359 यूनिट्स
7. मारुति एक्सएल 6 – 4,184 यूनिट्स
8. टोयोटा फॉर्च्युनर – 2,825 यूनिट्स
9. रेनो ट्राइबर – 1,821 यूनिट्स
10. हुंडई अल्कजार – 1,493 यूनिट्स

अर्टिगा की शानदार परफॉर्मेंस

अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। इस एमपीवी की 12,315 यूनिट्स की बिक्री हुई। महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने 9,898 यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिससे दोनों कारों के बीच करीब ढाई हजार यूनिट्स का अंतर रहा। इससे अर्टिगा की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। लिस्ट में सबसे नीचे हुंडई अल्कजार रही, जिसकी सिर्फ 1,493 यूनिट्स बिकी।

इस लिस्ट में मारुति की 2, महिंद्रा की 3, टोयोटा की 2, एक कार रेनो की और एक हुंडई की रही। आने वाले समय में कुछ नई 7 सीटर मॉडल्स की एंट्री होने वाली है, जिससे इस सेगमेंट में कॉम्पटिशन और भी तेज होने की उम्मीद है।

अमेज़न पर Realme Narzo N55  का धमाकेदार ऑफर, 64 मेगापिक्सल AI कैमरे के साथ घर लाइए शानदार फोन।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment