नई दिल्ली. त्योहारी सीजन को देखते हुए लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने अपनी दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी Q8 का स्पेशल एडिशन इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इस एडिशन की गाड़ियों का प्रोडक्शन लिमिटेड होगा और कुछ ही समय के लिए इसे बाजार में उतारा जाएगा. कार में कई तरह के कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इस कार को 3 स्पेशल कलर ऑप्शंस में दिया गया है. आप मिथोस ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और डेटोना ग्रे के ऑप्शंस में खरीद सकेंगे. एसयूवी को पूरी तरह से स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है.
कार की कीमत की बात की जाए तो ये आपको 1.18 करोड़ रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब है. कार में एचडी मैट्रिक्स एलईडी और डायनमिक एलईडी के कॉम्बीनेशन के साथ कंटिन्यूअस रनिंग एलईडी स्ट्रिप दी गई है. कार को कुछ हटकर लुक देने के लिए इसमें ब्लैक रूफ रेल्स दी गई हैं जो पहले के मॉडल में सिल्वर थीं. वहीं कार के व्हील साइज को भी बढ़ाया गया है और अब Q8 में आपको 21 इंच के 5 स्पोक डायमंड फिनिश अलॉय व्हील्स मिलेंगे. साथ ही पैनारॉमिक सनरूफ और फ्रेमलैस डोर्स भी इसमें नए दिए गए हैं.
इन दो कारो पर कम्पनी दे रही 2 लाख रुपये का तक का भारी डिस्काउंट, खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल।
प्लश इंटीरियर
कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम दिया गया है. इसमें आपको रैप अराउंड डिजाइन देखने को मिलेगा. इसको कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये पूरी तरह से ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट जैसी नजर आती है. कार का प्राइमरी स्क्रीन 25.65 सेमी. और सेकेंडरी 21.84 सेमी. का दिया गया है. कार में फोर जोन एयर कंडीशनिंग और शानदार बी एंड ओ साउंड सिस्टम दिया गया है.
फीचर्स ऐसे कि देखते रह जाएंगे
कार के फीचर्स भी काफी शानदार दिए गए हैं. कार में आपको वायरलैस चार्जिंग, फोन बॉक्स लाइट, स्मार्टफोन इंटरफेस, ऑडी प्री सेंस बेसिक, 8 एयरबैग, पार्किंग असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, 360 डिग्री कैमरा सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.
हाईब्रिड की पावर
कार में कंपनी ने 3.0 लीटर का माइल्ड हाईब्रिड इंजन दिया है. ये इंजन 340 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क डवलप करता है. कार की स्पीड की बात की जाए तो ये केवल 5.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं एसयूवी होते हुए भी इसकी टॉप स्पीड काफी बेहतर दी गई है. कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है.