नई दिल्ली. दमदार और लग्जरी एसयूवी बनाने के लिए दुनिया भर में अपना नाम रखने वाली जगुआर लैंड रोवर ने इंडिया में अपनी एक और शानदार एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने देश में अपडेटेट रेंज रोवर वेलार को बाजार में उतारा है. कार का ये फेसलिफ्ट मॉडल है. कार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में ऑफर किया है. वेलार को कई कॉस्मैटिक अपडेट देने के साथ ही इंटीरियर को पूरी तरह से रि डिजाइन किया है. इसी के साथ कार में जबर्दस्त फीचर्स को भी जोड़ा गया है.
कार की कीमत कंपनी ने 1 करोड़ रुपये से कुछ ही कम रखी है और इसे 94.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उतारा गया है. ये देश में टॉप स्पेक एचएसई ट्रिप में अवेलेबल होगी. डिजाइन में आपको सबसे पहले कार की हेडलाइट्स बदली हुई दिखाई देंगी. इसमें पिक्सलरेटेड एलईडी दिए गए हैं. वहीं फ्रंट ग्रिल में थ्री डायमेंशनल इफेक्ट इसको काफी बदला हुआ लुक दे रहा है. फ्रंट बंपर का भी डिजाइन बदल दिया गया है जो कार को काफी स्पोर्टी बनाता है.
साइड में बदलाव के तौर पर आपको दोनों तरफ रेंज रोवर की बर्निंग ऐश बैजिंग दिखाई देगी. इसके अलावा साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. वहीं रियर में भी पिक्सल एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं. इसी के साथ बंपर को भी बदल दिया गया है. हालांकि टेल गेट को पहले की तरह ही रखा गया है.
शानदार फीचर्स
कार में आपको नया 11.4 इंच का कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसी के साथ मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, वायरलैस चार्जिंग पैड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. कार को 4 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, इसमें दो नए शेड्स देखने को मिलेंगे जो मैटेलिक वेरेसिन ब्लू और मैटेलिक जेंडर ग्रे हैं.
दमदार इंजन
रेंज रोवर वेलार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च किया है. पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो ये 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड होगा. ये इंजन 247 बीएचपी की पावर और 365 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं डीजल इंजन 2.0 लीटर का इंजेनियम डीजल होगा. ये इंजन 201 बीएचपी की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. कार स्टैंडर्ड फोर व्हील ड्राइव के साथ ही मिलेगी.