नई दिल्ली. कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कंपनियां भी अपनी नई गाड़ियां या पहले से आ रही कारों को अपडेट करने से नहीं चूक रहीं. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी कारों ने बाजार में धूम मचा रखी है. वहीं देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी की कारों का मुकाबला करने के लिए दूर दूर तक बाजार में कोई नहीं है इस बात की पुष्टि अगस्त की कार सेल ने कर दी. टॉप 10 सेलिंग कार हो या टॉप 5 एसयूवी दोनों में ही मारुति की कारों ने अपना ढंका बजाया.
वहीं इसी साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की एक और कार ने बाजार को हिला कर रखा हुआ है. फिर सेल्टॉस हो, नेक्सॉन हो या क्रेटा सभी की चमक इसके आगे फीकी ही नजर आ रही है. बेहतरीन टेक्नोलॉजी, माइलेज और फीचर्स के साथ बाजार में उतरी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला करने का दम किसी में दिख नहीं रहा है. हालात ये हैं कि लॉन्च होने के कुछ दिनों के अंदर ही इस कार ने टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में अपनी जगह बना ली है.
हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की. ग्रैंड विटारा को कंपनी ने हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया. कार की कीमत भी काफी वाजिब रखी गई और ये 10.70 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध करवाई गई. जिसके बाद लोगों ने इसे हाथों हाथ बुक करवाना शुरू किया. हालात ये हो गए कि कंपनी के पास अगस्त में ही 27 हजार बुकिंग पैंडिंग थीं. अब बताया जा रहा है कि ग्रैंड विटारा को बुक करवाने पर आपको 6 से 7 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं लगातार हो रही बुकिंग को देखते हुए ये समय बढ़ भी सकता है.
शानदार टेक्नोलॉजी से लैस इंजन
मारुति ग्रैंड विटारा में कंपनी 1.5 सीसी का के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. कार में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वेरिएंट दिए गए हैं. दोनों ही इंजन शानदार पावर डिलीवर करते हैं. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है. फिलहाल ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है और इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है.
बेस्ट इन क्लास फीचर्स
मारुति सुजुकी ने अपनी कार को फीचर्स के मामले में भी एक कदम आगे ही रखा है. कार में आपको वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी , मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा सहित ढेरों फीचर्स मिलते हैं.