नई दिल्ली. टाटा नेक्सॉन को अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे अपडेटेड फीचर्स और बेहतर इंजन परफॉरमेंस के साथ आती है. हालांकि, बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई एक हाइब्रिड एसयूवी ने नेक्सॉन का खेल बिगाड़ दिया है. अगर सेल्स को देखें तो टाटा की ये एसयूवी कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल हुआ करती थी, लेकिन अब इसका जलवा फीका पड़ने लगा है.
वहीं बात करें उस नई हाइब्रिड एसयूवी की तो इसने टाटा नेक्सॉन को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में उपलब्ध ये एसयूवी अपनी जबरदस्त माइलेज के चलते ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. कंपनी इस कार में 28 Kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले नेक्सॉन की बिक्री अच्छी चल रही थी. ये कार हर महीने अच्छी संख्या में बिक रही थी और सेल्स लिस्ट में टॉप-10 शामिल थी. इसकी सेल्स तो कई बार मारुति ब्रेजा से भी ऊपर रही थी. नेक्सॉन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली कार और कोई नहीं बल्कि मारुति की ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) है. इस एसयूवी में बेहतरीन पॉवर और पिकअप के साथ शानदार माइलेज मिलता है. इसकी सेल्स की अगर बात करें तो, अगस्त 2023 में इसकी कुल बिक्री 11,818 यूनिट्स की हुई थी, जबकि नेक्सॉन की बिक्री 8,049 यूनिट्स की हुई थी.
फीचर्स की भरमार है ये स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और शानदार लुक के साथ कीमत भी है बेहद कम।
माइलेज मिलता है बेजोड़
मारुति ने ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. यह इंजन क्रमशः 103 बीएचपी और 116 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है, जबकि माइल्ड हाइब्रिड को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का विकल्प भी मिलता है. इसे आप तीन मोड – पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी पर चला सकते हैं. माइल्ड हाइब्रिड इंजन को कंपनी ने सीएनजी के साथ भी पेश किया है. कंपनी के अनुसार इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट की माइलेज 27.97kmpl है, वहीं माइल्ड हाइब्रिड में उपलब्ध सीएनजी वैरिएंट की माइलेज 26.6km/kg है. यह देश की सबसे फ्यूल एफिसिएंट एसयूवी बन गई है.
एडवांस फीचर्स से है लैस
फीचर्स के लिहाज से भी मारुति ग्रैंड विटारा बेहद खास है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई खूबियां हैं. कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Nexon को टक्कर देने आई ये सस्ती धांसू कार, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी है वाजिब देखे खुबियां।
कितनी है कीमत?
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने इसे सीएनजी में भी उपलब्ध किया है. सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.05 रुपये से शुरू होती है. बाजार में ग्रैंड विटारा का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टोयोटा हायराइडर जैसी एसयूवी से है.