नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल मार्केट तेजी से बढ़ भी रहा है और बदल भी रहा है. जहां एक ओर कारों की सेल्स नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वहीं नई टेक्नोलॉजी के साथ अब बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर से लैस गाड़ियां देखने को मिल रही हैं. वहीं बदलाव की बात की जाए तो तेजी से लोगों की चॉइस भी बदलती दिख रही है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट आज हैचबैक और सेडान से भी ज्यादा दिख रही है. इस बात को कंपनियां भी समझ चुकी हैं और इसी के चलते हर दिन नई गाड़ियां हमें बाजार में दस्तक देती भी दिखाई दे रही हैं. टाटा, मारुति, ह्युंडई, महिंद्रा और किआ जैसी कंपनियां देश में तेजी से ऐसी गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं जो लोगों की जरूरत और पसंद को हर हाल में पूरा करें. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जब भी किसी कार की बात होती है तो सबसे पहले अब तक टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा का नाम लिया जाता था. लेकिन अब मारुति की हाल ही में लॉन्च हुई एक कार ने इतनी तेजी दिखाई है कि ये दोनों ही गाड़ियां कहीं पीछे छूटती हुई नजर आ रही हैं. बेहतरी हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आई इस कार ने माइलेज और पावर में सभी को पीछे छोड़ दिया है. वहीं इसकी कीमत भी ऐसी रखी गई है कि इस सेगमेंट को लेने की चाह रखने वाले हर किसी के बजट में ये आए
यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की. माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन के साथ लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा की सेल पिछले 1 साल के अंदर रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. कंपनी के अनुसार 1 साल में 1 लाख यूनिट ग्रैंड विटारा सेल हो चुकी हैं. वहीं अब कार ने टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में भी अपनी जगह बना ली है. इससे ये साफ है कि लोग अब किसी एक नाम के साथ जुड़ कर रहना नहीं चाहते. वे नई टेक्नोलॉजी के साथ आई बेहतर गाड़ियों को भी परखना चाहते हैं. आइये आपको बताते हैं क्यों इतनी खास है मारुति की ये एसयूवी.
बेहतरीन टेक से लैस इंजन
मारुति ग्रैंड विटारा में कंपनी 1.5 सीसी का के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. कार में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वेरिएंट दिए गए हैं. दोनों ही इंजन शानदार पावर डिलीवर करते हैं. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है. फिलहाल ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है और इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है.
फीचर्स भी लेटेस्ट
मारुति सुजुकी ने अपनी कार को फीचर्स के मामले में भी एक कदम आगे ही रखा है. कार में आपको वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी , मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा सहित ढेरों फीचर्स मिलते हैं.
कीमत भी वाजिब
ग्रैंड विटारा का बेस वेरिएंट आपको 10.70 लाख रुपये ऑन रोड कीमत में मिलेगा. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 19.19 लाख रुपये ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध है. इसकी सीधी टक्कर क्रेटा, सेल्टॉस और नेक्सॉन जैसी कारों से होती है. ग्रैंड विटारा की लगातार बंपर बुकिंग हो रही है और इस कार का वेटिंग पीरियड भी काफी बढ़ गया है. अब ये कार बुक करवाने के बाद आपको डिलीवरी के लिए 6 से 7 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.