अमेज़न पर पोको ब्रांड डेज़ सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को पोको के तगड़े मोबाइल को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल का आखिरी दिन 19 फरवरी है और यहां से पोको M6 Pro 5G पर बड़ी छूट का फायदा पाया जा सकता है. सेल बैनर से मालूम हुआ है कि पोको के इस फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की ये कीमत बैंक ऑफर और कूपर ऑफर मिलाने के बाद की है.
खास बात ये है कि इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन पर 9,950 रुपये की छूट मिल जाएगी. Poco M6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस बात करें तो इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 का लेयर भी है.
पोको का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ ग्राहकों को 2 मेजर OS अपडेट्स भी मिलेंगे.
कैमरे की बात करें तो इस पोको फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी है और इसमें 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी चार्जिंग के लिए इस फोन में USB type-C पोर्ट है. ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटेड है.
Poco M6 Pro 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. बता दें कि पोको का ये फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 4GB+128GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था.