नई दिल्ली. देश में बेशक कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसके सेडान का रुतबा कायम है. इस गाड़ी का अपना अलग ही जलवा है और अभी तक उसका टशन है. जो लोग फीचर्स के साथ-साथ कंफर्टेबल कार की तलाश में रहते हैं, वे सेडान को ज्यादा पसंद करते हैं. परंतु, सेडान के साथ जो सबसे बड़ी समस्या आती है वो है इनका कम माइलेज और ज्यादा कीमत. यही कारण है कि सेडान हमेशा से मिडिल क्लास से दूर ही रही. वहीं होंडा सिटी और ह्युंडई वरना जैसी सेडान भी अपर मिडिल क्लास लोगों के बजट में ही फिट बैठती रही हैं. आम लोगों को कार खरीदने के दौरान बजट कारों या फिर हैचबैक की ही तरफ जाना होता है. हालांकि बाजार में एक ऐसी भी सेडान मौजूद है जो किसी हैचबैक से भी कम कीमत में आपको उपलब्ध हो जाएगी. वहीं कार के माइलेज की बात की जाए तो ये अच्छी से अच्छी बजट कारों को भी इस मामले में धूल चटा रखी है. कार की सेल देखी जाए तो ये पिछले महीने यानि सितंबर में भी टॉप सेलिंग सेडान रही.
हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) की. लगातार टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाली मारुति की ये सेडान बिक्री के मामले में सिटी और वरना जैसी गाड़ियों को काफी पीछे छोड़ देती है. डिजायर की सितंबर की सेल देखी जाए तो इसकी 13,880 यूनिट्स सेल हुईं. वहीं ह्युंडई की ऑरा (Hyundai Aura) दूसरे नंबर पर रही और इसकी केवल 3900 यूनिट्स की सेल हुईं. वरना तीसरे नंबर पर रही और इसकी 2,610 यूनिट सेल हुईं. चौथे स्थान पर होंडा अमेज रही और इसकी 2,577 सेल हुईं. वहीं पांचवें स्थान पर फॉक्सवैगन वर्टुस रही और इसकी 1791 यूनिट्स बिकीं. होंडा सिटी तो टॉप 5 में भी जगह नहीं बना सकी.
बेहतरीन फीचर्स
कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगा.
दमदार पेट्रोल इंजन, माइलेज और भी बेहतर
कंपनी डिजायर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. कार को आप सीएनजी के ऑप्शन में भी ले सकते हैं. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है.
कीमत 7 लाख से भी कम
डिजायर आपको किसी हैचबैक से भी कम कीमत पर मिल जाएगी. कार के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 6.52 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट को लेने के लिए आपको 9.39 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत देनी होगी.
35 के माइलेज के साथ लॉन्च हुई ये सस्ती MPV, फीचर्स और लुक देगी महंगी कारों को टक्कर।<br>