नई दिल्ली. महिंद्रा की नई एसयूवी XUV 3XO ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है. कंपनी इसकी राइवल Tata Nexon को टक्कर देने के लिए इस एसयूवी की धड़ाधड़ डिलीवरी कर रही है. इसकी डिलीवरी 26 मई को शुरू की गई थी. वहीं पहले ही दिन कंपनी ने 1,500 ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी कर दी. बात दें कि महिंद्रा ने XUV 3XO की बुकिंग 15 मई, 2024 को शुरू की थी और बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे के भीतर 50,000 ग्राहकों ने कार बुक कर ली थी.
कंपनी के मुताबिक, सबसे ज्यादा बुकिंग पेट्रोल वैरिएंट के लिए मिली है. बुक होने वाली 100 में से 70 कारें पेट्रोल वैरिएंट हैं. बता दें कि यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन में पेश की गई है. यह एसयूवी टाटा नेक्सॉन को टक्कर देने के साथ-साथ महिंद्रा की पुरानी एसयूवी XUV300 की जगह लेगी.
किस वैरिएंट की हो रही डिलीवरी?
महिंद्रा ने XUV 3XO के केवल मिड-स्पेक वैरिएंट की डिलीवरी शुरू की है. यह एसयूवी कुल मिलाकर 9 वैरिएंट में उपलब्ध है. जिन ग्राहकों को उनकी यूनिट्स मिली हैं, उनमें AX5, AX5 L, MX3 और MX3 Pro जैसे वैरिएंट शामिल हैं. महिंद्रा अगले महीने से एंट्री-लेवल M1, MX2 और MX2 Pro के साथ-साथ AX7 और AX7 L जैसे टॉप-एंड वैरिएंट की डिलीवरी शुरू करेगी. डिलीवर किए जा रहे वैरिएंट की कीमत 10 लाख से 13.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
इंजन और ट्रांसमिशन
XUV 3XO तीन पावरट्रेन विकल्पों से लैस है जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का विकल्प उपलब्ध है. इसका पावर आउटपुट 110bhp से 129bhp के बीच है, जबकि टॉर्क आउटपुट 200nm से 230nm के बीच है. कार निर्माता एसयूवी को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश करती है.
पैनोरमिक सनरूफ और ADAS टेक्नोलॉजी से लैस
अगर केबिन की बात करें, तो कंपनी ने XUV 3XO में पूरी तरह अपडेटेड केबिन दिया है. इसका केबिन पिछले मॉडल से बड़ा और एकदम अलग दिखता है. डैशबोर्ड में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है. इसके अलावा इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें और रिडिजाइन सेंटर कंसोल दिया गया है. एसयूवी में रियर एसी वेंट की सुविधा भी है. इसके अलावा, SUV में पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS सूट जैसी पहली इन-सेगमेंट सेफ्टी फीचर भी हैं.