फ्लिपकार्ट पर ऑफर की झड़ी लगी हुई है. ग्राहक यहां से बड़ी ब्रांड के फोन को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. सेल में एक ऐसा ऑफर मिल रहा है जिसे शायद ही कोई मना कर पाएगा. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं रेडमी 12 5G, जिसके लिए अलग से बैनर लाइव किया गया है. सेल में मिली जानकारी मुताबिक पहली बार ऐसा हुआ है जब फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर ऑफर मिल रहा है.
बैनर के मुताबिक रेडमी 12 5जी के 6जीबी, 128जीबी स्टोरेज के लिए को 17,999 रुपये के बजाए 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 50 मेगापिक्सल AI कैमरा है.
फीचर्स की बात करें तो Redmi 12 4G ग्लास बैक पैनल के साथ आता है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. रेडमी 12 4जी फोन MIUI 14 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, और ये MIUI डायलर के साथ भी आता है.
रेडमी 12 5G की एक खास बात यह है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो कि Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ आता है.
कैमरे की बात करें तो इस रेडमी 12 4G फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
पावर के लिए रेडमी 12 4जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.