होंडा एलिवेट एसयूवी एक बार फिर कंपनी के लिए जीवनदान साबित हुई है. एलिवेट के चलते होंडा की बिक्री थोड़ी बेहतर हुई. अक्टूबर 2023 के आंकड़ों को देखें तो एलिवेट की 4,957 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं अमेज की 2,890 यूनिट्स और सिटी की 1,553 यूनिट्स की बिक्री हुई है. अक्टूबर 2022 से तुलना करें तो अमेज की बिक्री में 47 प्रतिशत और सिटी की बिक्री में 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
एलिवेट की बात करें तो सितंबर में इसकी 5,685 यूनिट्स बिकी थी, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 4,957 यूनिट्स बिकी है. मंथली आधार पर एलिवेट की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि एक नई एसयूवी होने के नाते एलिवेट काफी बेहतर परफॉर्म कर रही है.
एलिवेट में कंपनी ने 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 119 बीएचपी की पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी इसे भविष्य में हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में भी ला सकती है.
कंपनी ने दावा किया है कि एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 15.31 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 16.92 kmpl की माइलेज मिलेगी. यह होंडा एलिवेट की ARAI प्रमाणित माइलेज है. हालांकि, रियल टाइम माइलेज ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से बदल सकती हैं.
होंडा एलिवेट में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं. इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, सनरूफ, पावर मिरर और विंडो, एलईडी हेडलैंप और लेवल-2 एडीएएस तकनीक जैसी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो पहले से ही सिटी और सिटी ई:एचईवी के साथ उपलब्ध हैं. सुरक्षा के मामले में यह एसयूवी 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट और क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स के साथ आएगी. इसके अलावा कंपनी ने इसमें कैमरा बेस्ड ADAS सूट भी दिया है.
होंडा एलिवेट को 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टाॅस, टोयोटा हायराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा और महिंद्रा एसयूवी300 जैसी कारों से है.