सैमसंग गैलेक्सी गैलेक्सी A55 अगले महीने ग्लोबल बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार है. इसकी ऑफिशियल लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं. मालूम चला है कि ये फोन Exynos 1480 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा. WinFuture की रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी A55 जर्मनी में 11 मार्च को सैमसंग गैलेक्सी A35 के साथ लॉन्च किया जाएगा, और इस फोन की कीमत EUR 449 (लगभग 40,300 रुपये) रखी जा सकती है.
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर शामिल है.
सैमसंग गैलेक्सी गैलेक्सी A55 में 6.6-इंच का फुल HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन होगी. ऐसा कहा जाता है कि यह OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा से लैस होगा. फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है.
लग्जरी का मजा लिजिए सिर्फ 7 लाख में, शानदार फीचर्स के साथ जानिए इसकी खासियत
ये फोन चार कलर ऑप्शन आइस ब्लू, नेवी, पर्पल और व्हाइट में उपलब्ध होगा. सैमसंग गैलेक्सी A55 कंपनी के Exynos 1480 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन UI 6.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन 6GB+128GB और 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आएगा.
कैसी हो सकती है बैटरी
पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर का फीचर मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी गैलेक्सी A55 को धूल और पानी से बचाने के लिए IP67 रेटिंग मिलती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के नए गैलेक्सी A55 में 5G, 4G LTE, Wifi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और NFC कनेक्टिविटी ऑफर करेगा. यह यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट से भी लैस होगा. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.