नई दिल्ली. Vivo V29e की कीमत भारत में घटा दी गई है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. ये Vivo V20 series का हिस्सा है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ग्राहक फ्लिपकार्ट से बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
Vivo V29e के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 26,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत अब 28,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये हो गई है. ये हैंडसेट आर्टिस्टिक ब्लू और आर्टिस्टिक रेड कलर ऑप्शन में आता है. नई कीमत को वीवो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वहीं, 4,334 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
64MP कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को अपना बनाने आया ये प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स।
Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V29e पर एंड्रॉयड 13 बेस्ड FuntouchOS 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 8GB रैम और Adreno 619 GPU के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB तक है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
सेफ्टी में Breeze से हजार गुना बेहतर है यह लग्ज़री कार, दमदार इंजन के साथ जानिए इसके स्पेसिफिकेशन।