नई दिल्ली. एसयूवी गाड़ियों की लोकप्रियता के चलते अब लोग ऊंची और ज्यादा स्पेस वाली कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा है. ऐसे में इन दोनों सेगमेंट की खाई को कम करने के लिए अब माइक्रो एसयूवी गाड़ियां आ गई हैं. एसयूवी की तरह दिखने वाली ये गाड़ियां अब हैचबैक को टक्कर दे रही हैं. इन माइक्रो एसयूवी कारों को काफी पसंद किया जा रहा है. इस सेगमेंट में हुंडई एक्सटर, निसान मैग्नाइट, सिट्रोन सी3 जैसी कारें बिक रही हैं, लेकिन यहां हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं वो बिक्री में नंबर-1 है और मारुति की कारों को भी पछाड़ चुकी है. इस सस्ती कार को लोग उसकी सेफ्टी फीचर्स के लिए भी काफी पसंद करते हैं.
यहां हम जिस कार के बारे में आपको बता रहे हैं वह टाटा की पंच एसयूवी (Tata Punch) है. कंपनी इसे देश में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बेच रही है. इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) से है लेकिन यह बिक्री में काफी आगे है. बीते महीने टाटा पंच 19,158 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी. इसने मारुति की टॉप सेलिंग वैगन आर, बलेनो और स्विफ्ट जैसी हैचबैक कारों को भी पीछे छोड़ दिया है.
Oppo के इस स्मार्टफोन में हुई ₹4,000 की भरी कटौती, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ देखे स्पेसिफिकेशन्स।
हैचबैक से कम कीमत पर एसयूवी
टाटा पंच की सबसे खास बात इसकी कीमत है जो कि मारुति स्विफ्ट से भी कम है. मारुति स्विफ्ट के बेस माॅडल की कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि टाटा पंच की शुरूआती कीमत 6.13 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. यानी अगर आप पंच के बेस मॉडल को खरीदते हैं तो ये स्विफ्ट से भी 11,000 रुपये किफायती पड़ेगी. इतने कम प्राइस में आने के बावजूद पंच एक 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है. आपको बता दें कि इतनी कम कीमत में आने वाली और किसी एसयूवी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग नहीं मिलती है.
टाटा पंच: इंजन और फीचर्स
पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में इसके सीएनजी ऑप्शन को भी लॉन्च किया है जो ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ आता है. टाटा पंच पेट्रोल में 20.09kmpl और सीएनजी में 26.99km/kg की माइलेज ऑफर करती है.
फीचर्स की बात करें तो पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.