80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ iQOO ने लॉन्च किया सबसे शानदार 5G फोन, जो आता है 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

iQOO Z9 टर्बो की लॉन्चिंग जल्द होने वाली है. पहले कहा गया था कि फोन को 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन टिप्सटर ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की डिटेल दी है. टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो एक पोस्ट में दावा किया गया है कि iQOO नए फोन iQOO Z9 Turbo पर काम कर रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि नया फोन 2712×1220 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आएगा.

इसके अलावा, टिपस्टर ने कहा कि iQoo Z9 Turbo का मॉडल नंबर V2352A हो सकता है और उम्मीद ये है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसकी घोषणा 18 मार्च को की जाएगी. पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी भी हो सकती है.

बजट फ्रेंडली है ये कार, पावरफुल इंजन और लग्जरी लुक के साथ उठाइए सेफ्टी फीचर्स के लाभ।

इसके अलावा बाकी लीक हुए फीचर्स की बात करें तो Z9 टर्बो में 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. कैमरे के तौर पर फोन में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद की जा रही है. ये नया फोन ओरिजिन OS 4.0 पर बेस्ड एंड्रॉइड 14 के साथ प्रीलोडेड होने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि Z9 टर्बो चीनी बाजार में अप्रैल में आएगा.

कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iQOO स्नैपड्रैगन 8s जेन 3-पावर्ड नियो सीरीज़ फोन पर भी काम कर रहा है जिसे Neo 9s या Neo 9 रेसिंग एडिशन कहा जा सकता है.

Ithome की रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z9 Turbo फास्ट 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. रिपोर्ट में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा शूटर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की बात सामने आई है.

OnePlus 12R की पहली सेल हुई शुरू, शानदार फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन होगा आपके बजट में।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment