शाओमी Redmi A3x जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के नाम या इसके लॉन्च की पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन को दुनिया भर के कई बाजारों में पेश किए जाने की उम्मीद है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Redmi A3 का रीबैज वर्जन होगा, जिसे इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था. अफवाह ये भी है कि Redmi A3x के ज़्यादातर फीचर Redmi A3 की तरह ही होंगे.
Gizmochina की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉडल नंबर ‘24048RN6CG’ और ‘24048RN6C.’ के साथ एक नया Redmi हैंडसेट जल्द ही लॉन्च होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, संख्या ‘2404’ से पता चलता है कि मॉडल अप्रैल 2024 में लॉन्च हो सकता है, जबकि आखिर में ‘G’ और ‘i’ ग्लोबल और भारतीय वेरिएंट के लिए हैं.
MySmartPrice की एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉडल नंबर ‘24048RN6CI’ के साथ एक रेडमी स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था, जो भारत में तुरंत लॉन्चिंग का हिंट देता है.
Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और लुक के साथ जानिए क्या है इसमें नया।
Redmi A3 में क्या है खासियत
कंपनी के पिछले मॉडल रेडमी A3 की बात करें तो Redmi A3 को भारत में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.71-इंच 90Hz HD+ (1,600 x 700 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसमें AI-सपोर्ट डुअल 8-मेगापिक्सल कैमरा यूनिट और 5 मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर मिलेगा. पावर के लिए में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.
रेडमी के इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, लेक ब्लू और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी भारत 7,299 रुपये से शुरू होता है, जो कि इसके 3GB + 64GB ऑप्शन के लिए है, वहीं फोन के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,299 रुपये और 6GB + 128GB की कीमत 9,299 रुपये है.