नई दिल्ली. अपनी शुरुआत के चार साल से भी कम समय में, Kia Sonet ने सेल के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस कार की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 400,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल की गईं हैं. सितंबर 2020 में भारत में पेश की गई यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने लीडिंग फीचर्स, आकर्षक डिजाइन और मजबूत प्रदर्शन की बदौलत ग्राहकों के बीच तेजी से पसंदीदा बन गई है. आइए जानते हैं भारत में इसकी कीमत और इसके बाकी के फीचर्स.
ग्राहकों को पसंद के हिसाब से इस कार में अलग-अलग इंजन ऑप्शन और ट्रांसमिशन चॉइसेस भी दिए जाते हैं. इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन खरीदारों के एक बड़े हिस्से को पसंद आता है, जबकि अधिकांश लोग पेट्रोल वेरिएंट को खरीदना पसंद करते हैं. ज्यादर लोग अब ऑटोमैटिक वेरिएंट खासतौर पर 7DCT ट्रांसमिशन की तरफ अपनी रूचि दिखा रहे हैं. इससे सुविधा और ड्राइविंग में आसानी की ओर बढ़ती प्राथमिकता को देखा जा सकता है.
कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये के बीच है. ये कार 9 ब्रॉड वेरिएंट- HTE, HTE (O), HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X Line में आती है. इसमें 5 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं. इसका बूट स्पेस 385 लीटर है.
26kmpl धांसू माइलेज से Maruti को टक्कर देने आई ये शानदार कार, जानिए इसके फीचर्स के बारे में।
इंजन और ट्रांसमिशन
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 PS / 172 Nm) के साथ 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है.
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 PS / 115 Nm) के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
1.5-लीटर डीजल यूनिट (116 PS / 250 Nm) के साथ 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है. ये कार सबसे ज्यादा माइलेज 1.5-लीटर डीजल MT में देती है, जोकि 22.3 kmpl है.
फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटे्स, एक सनरूफ और एक वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं.
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है, जिसमें लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल है.