नई कार खरीदना लोगों के लिए एक सुंदर सपने के पूरे होने जैसा है, लेकिन सबसे बड़ी बाधा आती है कि अच्छी कार खरीदने के लिए पैसे भी तो चाहिए। ऐसे में लोगों के लिए कार फाइनैंस कराना सुगम विकल्प हो गया है, क्योंकि यहां आप एकमुश्त पैसे देने से बच जाते हैं और लोन लेकर आसान किस्तों के जरिये बाकी पैसे धीरे-धीरे चुका देते हैं। जो लोग इन दिनों अपने लिए मारुति सुजुकी डिजायर सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें हम इसके जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल मैनुअल और जेडएक्सआई प्लस सीएनजी वेरिएंट की आसान फाइनैंस डिटेल्स बताने वाले हैं।
सबसे पहले कीमतों के बारे में बताएं तो मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8.89 लाख रुपये है। इसमें 1197 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसकी माइलेज 22.41 kmpl तक की है। वहीं, इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। दूसरी तरह मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.12 रुपये है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी मिलता है, जो कि संयुक्त रूप से 76.43 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इस वेरिएंट की माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की है।
Hyundai ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, नए लुक के साथ देखिए क्रेटा की खुबियां।
मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल मैनुअल लोन ईएमआई डिटेल्स
मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9,94,060 रुपये है। एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ इसे फाइनैंस कराएंगे तो फिर आपको 8,94,060 रुपये लोन लेना होगा। 5 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 18,559 रुपये ईएमआई लगेगा। इस कार को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2.20 लाख रुपये इंट्रेस्ट लग जाएगा।
मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस सीएनजी लोन ईएमआई डिटेल्स
मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस के सीएनजी वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 10,20,568 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर इसे फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9,20,568 रुपये लोन मिलेगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 60 महीने तक के लिए आपको 19,109 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। डिजायर सीएनजी के इस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर सवा दो लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा। यहां बता दें कि डिजायर को फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में जाकर फाइनैंस डिटेल्स जरूर देख लें।
इन ने फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये स्टाइलिश फोन, धांसू लुक से जीतेगा सबका दिल।