भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में ई6 और ऐटो 3 जैसे प्रोडक्ट के जरिये धमाल मचाने के बाद अब चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी अपने एक पॉपुलर मॉडल को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम बीवाईडी सील ईवी है। इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट की बीवाईडी सील आगामी 5 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। फिलहाल कंपनी ने सील की बुकिंग शुरू कर दी है और जो लोग इसे 30 अप्रैल से पहले बुक कराएंगे, उन्हें UEFA यूपोरियन फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 में शिरकत करने का मौका मिल सकता है। बीवाईडी ने उन्हें मैच का टिकट और राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट दे सकती है।
4.8 मीटर लंबी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान
फिलहाल आपको बीवाईडी सील के बारे में बताएं तो इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई 4.8 मीटर, चौड़ाई 1.87 मीटर, ऊंचाई 1.46 मीटर और व्हीलबेस 2.92 मीटर है। कंपनी इसके पार्ट्स बाहर से आयात करेगी और भारत में चेन्नै स्थित प्लांट में असेंबल करेगी। ओसियन एस्थेटिक्स डिजाइन लैंग्वेज से इंस्पायर्ड इस 5 सीटर सेडान में एलईडी हेडलैंप्स, बंपर माउंटेड बूमेरंद शेप के एलईडी डीआरएल्स, कनेक्टेड एलई़डी टेललैंप्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ, फ्लश फिटेड डोर हैंडल्स समेत और भी बाहरी खूबियां दिखेंगी। दिखने में यह इलेक्ट्रिक सेडान काफी जबरदस्त लगती है।
फीचर्स जबरदस्त
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर, बेहतरीन डैशबोर्ड, 15.6 इंच का घूमने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले यूनिट, सेंट्रल एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, हिटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के वॉल्यूम कंट्रोल, 2 वायरलेस चार्जिंग पैड्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट समेत और भी खूबियां दिखेंगी।
बैटरी, रेंज और पावर
बैटरी, पावर और रेंज की बात करें तो बीवाईडी सील में 82.5 kWh का बैटरी पैक के साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो कि 230 एचपी की मैक्सिमम पावर और 360 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक सेडान सिर्फ रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में आएगी। बाद बाकी इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर आप 570 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। स्पीड की बाद करें तो इसमें महज 5.9 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं। रेगुलर 11 kW AC चार्जर की मदद से आप इसे साढ़े आठ घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक सेडान 150 kW फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
इतनी हो सकती है कीमत
बीवाईडी सील को भारतीय बाजार में 50 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है और इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6 और वॉल्वो सी40 रिचार्ज से होगा।