टेक्नो ने पिछले कुछ टाइम से भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है. बजट रेंज वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने से शुरुआत करने वाली इस कंपनी ने अब फोल्डेबल फोन सीरीज को भी बढ़ाना शुरू कर दिया है. अब टेक्नो अपनी फोल्डेबल सीरीज का दूसरा फोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन का नाम Tecno Phantom V2 Fold होगा.
टेक्नो कंपनी का यह नया फोन Tecno Phantom V Fold का अपग्रेड वर्जन होगा, जो इस कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस था और कंपनी ने इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में लॉन्च किया था. अब कंपनी इस फोन का अपग्रेड वर्ज़न यानी Tecno Phantom V2 Fold को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस नए फोल्डेबल फोन को गीकबेंच की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है.
6 लाख की कीमत में आपकी होंगी Maruti की ये सेडान कार, धांसू फीचर्स के साथ इसके आगे फेल है सभी SUV
जीएसएमचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्नो का यह दूसरा फोल्डेबल फोन 2024 की पहली तिमाही यानी मार्च तक लॉन्च हो सकता है. गीकबेंच पर इस फोन का मॉडल नंबर AE10 स्पॉट किया गया है. इस फोन के मदरबोर्ड का कोडनेम XYZ-MARS है. गीकबेंच लिस्टिंग में प्रोसेसर के लिए दिए गए स्पेसिफिकेशन्स को देखकर पता चलता है कि कंपनी इस फोन में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है, जिसका यूज टेक्नो अपने पहले स्मार्टफोन में भी किया था.
आपको बता दें कि टेक्नो ने अपने पहले मुड़ने वाले फोन सबसे सस्ते डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 88,888 रुपये से शुरू होती थी. लिहाजा, कंपनी अपने इस ट्रेंड को दूसरे मुड़ने वाले फोन यानी Tecno Phantom V2 Fold में भी जारी रख सकती है.
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक टेक्नो के इस फोन में 12GB RAM, Android 14 पर चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. मोबाइल इंडिया कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल शो इवेंट है, जिसका आयोजन 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच बार्सेलोना में किया जा सकता है. इस इवेंट में टेक्नो पिछले साल की तरह अपना दूसरा फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है.
टेक्नो के दूसरे फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर Tecno Phantom V Fold फोल्ड की बात करें तो उस फोन में 7.85 इंच की LTPO AMOLED वाला पहला डिस्प्ले, 6.42 इंच का LTPO AMOLED वाला दूसरा डिस्प्ले, 12GB RAM, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज, 50MP+50MP+13MP का बैक और 16MP+32MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया था.