स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी धांसू सेडान स्लाविया की भारतीय बाजार में एक लाख यूनिट बिक्री के अवसर पर एक्सक्लूसिव स्लाविया स्टाइल एडिशन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन कार है, जिसमें कंपनी ने भर-भरके फीचर्स दिए हैं और सेफ्टी के साथ ही स्टैंडर्ड फीचर्स में यह काफी अडवांस है। स्लाविया की टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट में आई स्टाइल एडिशन को कुछ खास ग्राहकों के लिए बनाया जाएगा और इसकी महज 500 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशव की एक्स शोरूम प्राइस 19.13 लाख रुपये है।
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन की खूबियों की बात करें तो इसमें डुअल डैशबोर्ड कैमरा, ब्लैक्ड आउट बी-पिलर्स पर एडिशन बैज, ब्लैक मिरर कवर्स, ब्लैक रूफ फॉयल, इंटीरियर में स्कफ प्लेट पर स्लाविया ब्रैंडिंग, स्टीयरिंग व्हील पर एडिशन बैजिंग, एक्सटीरियर में ब्रैंड लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सब-वूफर से लैस 25.4 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत और भी खूबियां हैं।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Tata ने लॉन्च कि अपनी शानदार कार, जानिए इसके सेफ्टी फीचर्स।
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन को कैंडी वाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टोरनाडो रेड जैसे 3 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें कि स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर पेट्र जनेबा का कहना है कि नई स्टाइल एडिशन स्लाविया हमारे कस्टमर के लिए एक्सक्लूसिव और हाई वैल्यू प्रोडक्ट है। इस सेडान पर 4 साल या एक लाख किलोमीटर तक की वॉरंटी दी जा रही है। स्कोडा कस्टमर को अलग-अलग मेंटेनेंस और सर्विस पैकेज भी ऑफर करती है।
आपके बजट रेंज में होगा Poco का ये स्टाइलिश फोन, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे ए-वन।