मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में पिछले महीने करीब 1.67 लाख कारें बेचीं, जो कि 13 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। बलेनो भारत में बीते जनवरी की टॉप सेलिंग कार रही। कंपनी की बाकी कारों की भी अच्छी बिक्री हुई। इन सबके बीच मारुति की कुछ बेहद खास कारों की बात आती है तो इनमें प्रीमियम हैचबैक बलेनो के साथ ही जो एक और गाड़ी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है, वह है फ्रॉन्क्स। बलेनो और फ्रॉन्क्स की पिछले महीने कुल मिलाकर 33 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी।
दोनों कारों की धुंआधार सेल
मारुति सुजुकी की नेक्सा शोरूम में बिक रहीं ये गाड़ियां अपने बेहतरीन लुक, लेटेस्ट फीचर्स और सीएनजी ऑप्शन में भी होने की वजह से माइलेज में भी जबरदस्त हैं। एक और जो रोचक बात है, वो ये है कि इन दोनों मारुति कारों के टॉप वेरिएंट्स की ज्यादा बिक्री होती है। ऐसे में जिन लोगों का बजट 10-12 लाख रुपये तक का होता है, वे बलेनो और फ्रॉन्क्स खरीदने पर जोर देते हैं। हालांकि, फ्रॉन्क्स माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी है और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी टाटा पंच है।
सभी SUV की छुट्टी करने आई Tata की 3 नए वेरिएंट, लुक से लेकर फीचर्स सब है लाजवाब जाने पूरी डिटेल।
मारुति सुजुकी बलेनो
अब आपको मारुति सुजुकी बलेनो की पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े बताएं तो इस प्रीमियम हैचबैक को जनवरी 2024 में 19630 ग्राहकों ने खरीदा। बलेनो की बिक्री में सालाना रूप से 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो को 16,357 ग्राहकों ने खरीदा था। वहीं, कीमत की बात करें तो बलेनो की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.88 लाख रुपये तक जाती है। बलेनो को आप पेट्रोल के साथ ही सीएनजी विकल्पों में भी खरीद सकते हैं और माइलेज के मामले में यह कार जबरदस्त है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट बताएं तो स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स वाली इस प्रीमियम माइक्रो एसयूवी को जनवरी 2024 में 13,643 ग्राहक मिले। वहीं, कीमत की बात करें तो फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम प्राइस 7.52 लाख रुपये से शुरू होकर 13.03 लाख रुपये तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 28.51 km/kg तक की है।
आपके बजट में होगी ये टॉप 5 SUV, जानिए कौनसी वेरिएंट्स है सबसे सस्ती।