Honor 90 5G: अगर आप बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और अच्छी डिस्प्ले वाला कोई प्रीमियम स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आए हैं. दरअसल अमेज़न इंडिया पर एचटेक ने एक नई सेल का ऑफर किया है, जिसमें ऑनर के फोन पर बंपर डिस्काउंट और कई अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
हम अपने इस आर्टिकल में जिस फोन के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Honor 90 5G है. इस फोन को कंपनी ने अमेज़न इंडिया पर चल रहे Honor Days Sale में पेश किया है. यह सेल 5 जनवरी को शुरू हुई है, और 10 जनवरी तक चलेगी. इस सेल के दौरान ऑनर ने अपने इस प्रीमियर स्मार्टफोन पर दमदार ऑफर्स दिए हैं.
Samsung ने अपने इस 5G स्मार्टफोन की कीमत को किया कम, बेहतरीन फीचर्स के साथ खरीदें।
इस फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स
इस फोन का टॉप मॉडल 12GB RAM, और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी एमआरपी 49,999 रुपये है, लेकिन इस फोन के सेल दौरान यूज़र्स बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. आइए हम आपको एक-एक कर इस फोन के सभी ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
इंस्टेंट डिस्काउंट: Honor 90 5G पर इस सेल में 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
बैंक ऑफर्स: इस फोन पर सेल के दौरान एसबीआई, एचडीएफसी, और आईसीआईसीआई के कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपये अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
एक्सचेंज ऑफर्स: इस फोन पर यूजर्स अपने किसी पुराने फोन को बदलकर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.
नो कॉस्ट ईएमआई: फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.
फोन पर मिलने वाला अधिकतम डिस्काउंट
इस तरह से अगर इन सभी ऑफर्स को मिला दिया जाए तो यूजर्स इस फोन पर अधिकतम 11,000 रुपये का ऑफर्स पा सकते हैं, जिसके बाद इस फोन को करीब 28,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस फोन का बेस मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला है, जिसे यूजर्स 26,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं.
हालांकि, इतने सारे ऑफर्स का फायदा एकसाथ उठाने के लिए कई टर्म्स एंड कंडीशन का एक साथ मैच होना जरूरी होगा. अगर यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का फायदा नहीं भी उठाते हैं, फिर भी उन्हें 3000 रुपये इंस्टेंट, और 3000 रुपये बैंक ऑफर यानी 6000 रुपये का सीधा डिस्काउंट जरूर मिलेगा.
इस फोन में 6.7 इंच की क्वॉड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है.
इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
इस फोन में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और 2MP का डेप्थ लेंस कैमरा सेंसर दिया गया है.
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह फोन चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर, पीकॉक ब्लू में उपलब्ध है.