Curved Display Phone: लावा ने आज अपने उस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी चर्चाएं भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी पहले से की जा रही थी. इंडियन स्मार्टफोन कंपनी के इस मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन का नाम Lava Blaze Curve 5G है. इसे कंपनी ने आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास यानी कुल दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. यह कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
Samsung ने लॉन्च किया कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में 6.67 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, सेंटर्ड पंच होल नॉच और वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन के साथ आती है.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 64MP के Sony सेंसर और EIS सपोर्ट के साथ आता है. दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस जबकि तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आता है.
सेल्फी कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU के साथ आता है.
बैटरी: इस फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
तगड़े माइलेज के साथ मार्केट में आग लगाने लांच हुई Maruti की यह धांसू कार, फीचर्स में सबसे बेस्ट