Redmi का एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत में 14 फरवरी 2024 को लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से फोन लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है। अपकमिंग स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। Redmi A2 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की काफी डिमांड दर्ज की गई थी। Redmi A3 के नोटिफाई पेज को लाइव कर दिया गया है, जिससे फोन से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है।
Redmi A3 कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
Redmi A3 स्मार्टफोन ग्रीन कलर में आएगा। फोन में नया प्रीमियम हैलो डिजाइन दी गई है। अपकमिंग स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। Redmi A2 स्मार्टफोन में एक 6.52 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
Redmi A3 स्मार्टफोन 6GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 5,000 mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में आपको USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
Redmi A3 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। फोन में 6.71 इंच HD+ IPS LCD स्क्रीन दी जाएगी। फोन 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोन 12nm बेस्ड ऑक्टाकोर MediaTek Helio G36 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 128GB स्टोरेज दिया गया है। साथ ही 1TB एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा।
Redmi A3 स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 13MP के साथ आएगा, जबकि एक अन्य सेंकेंड्री कैमरा दिया जाएगा। फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 13 (Go Edition) पर काम करेगा। फोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 10W यूएसबी सी चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक और एफएम रेडियो सपोर्ट दिया गया है।
Mahindra ने लॉन्च कि अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स भी मिलेंगे स्टेंडर्ड जानें पूरी डिटेल।