अपने लग्जरी लुक से Hyundai ने मार्केट में आते ही मचाया तहलका, नए फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की हालिया लॉन्च नई क्रेटा फेसलिफ्ट ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सुनामी ला दी है। जी हां, लॉन्च होने के एक महीने के अंदर इसे 51,000 बुकिंग मिली है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। क्रेटा की इतनी बंपर बुकिंग से इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। किआ सेल्टॉस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में लगातार पछाड़ने वाली हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट अवतार में लुक-डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी सारे बदलाव किए गए हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

कीमतें

फिलहाल सबसे पहले आपको नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमतें बताएं तो इसे ई, ईएक्स, एस, एस(ऑप्शनल), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स(ऑप्शनल) जैसे ट्रिम लेवल के कुल 28 वेरिएंट्स में बेचा जाता है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये तक है।

इन खास फीचर्स की वजह से सबका पसंदीदा स्मार्टफोन बना Honor X9b 5G, धांसू एंट्री से जीता सबका दिल।

इंजन-पावर और ट्रांसमिशन

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी हुंडई क्रेटा को 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल जैसे 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं, ट्रांसमिशन की बात करें तो नई क्रेटा में 6 स्पीड एमटी, 6 स्पीड एएमटी, 6 स्पीड सीवीटी और 7 स्पीड डीसीटी जैसे 4 विकल्प मिलते हैं।

लुक-डिजाइन

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नई फ्रंट फेसिया, नई ग्रिल, एलईडी लाइटिंग बार, बेहतर हेडलैंप और फॉगलैंप, नया रियर बंपर, कनेक्टिंग लाइटिंग बार, एलईडी टेललाइट्स, नया टेलगेट डिजाइन, चारों कॉर्नर में डीआरएल और नई डिजाइन के अलॉय व्हील लगे हैं।

2 पेरिस्कोप कैमरे के साथ Oppo ने लॉन्च किया धांसू फोन, इतनी कम कीमत में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स।

बेहतरीन फीचर्स

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया इंटीरियर, नया डैशबोर्ड डिजाइन, 8-वे अडजस्टेबस ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वॉयस एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, इन-बिल्ट नैविगेशन, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडैस समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment