टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की टॉप सेलिंग गाड़ियों में से एक इनोवा हाइक्रॉस ने भारतीय बाजार में 50 हजार यूनिट बिक्री के बड़े पहाड़ को चकनाचूर करते हुए प्रीमियम एमपीसी सेगमेंट में अपना झंडा बुलंद कर दिया है। दिसंबर 2022 में लॉन्च टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को महीने-दर महीने अच्छी प्रतिक्रिया मिलती गई और बीते जनवरी में इसे करीब 6800 लोगों ने खरीदा, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है। हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध इस एमपीवी की अच्छी बिक्री का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसकी माइलेज भी काफी जबरदस्त है। साथ ही लुक और फीचर्स के साथ ही यह कंफर्ट भी काफी जबरदस्त है।
एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ Hyundai ने लॉन्च कि कम बजट रेंज वाली बेहतरीन कार, जानिए खासियत।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत और खासियत
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को जी, जीएक्स, वीएक्स, वीएक्स (ऑप्शनल), जेडएक्स और जेडएक्स (ऑप्शनल) जैसे ट्रिम के कुल 8 वेरिएंट में बेचा जाता है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 18.82 लाख रुपये से लेकर 30.26 लाख रुपये तक है। 7 कलर ऑप्शन के साथ ही 7 और 8 सीटर लेआउट में बिकने वाली इस एमपीवी का ग्राउंड क्लियरेंस 185 एमएम का है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस कर पेश किया गया है, जो कि 186 पीएस तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। ई-सीवीसी ट्रांसमिशन से लैस इस एमपीवी के रेगुलर वेरिएंट्स की माइलेज 16.13 kmpl तक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की माइलेज 23.24 kmpl तक है।
खूबियों की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई खूबियां हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की भी कुछ बेहद जरूरी खूबियां हैं।