Vivo V27 5G: भारत में वर्ष 2024 में बहुत सारे 5G फोन का आगमन हो चुका है। ऐसे में यदि आप भी एक बढ़िया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं जो दमदार परफॉर्मेंस दे, स्टाइलिश लुक हो, काफी बढ़िया कैमरा हो। तो आपको डॉन सारे ऑप्शंस देखने के लिए मिल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको Vivo के V27 5G फोन के बारे में बताएंगे जो आपकी इन सभी एक्सपेक्टशंस पर तो खरा उतरता ही है। इसी के साथ आपको यह फोन अभी मात्र 1,567 रुपए देकर भी मिल जाएगा। आईए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको खरीदने का पूरा तरीका।
Vivo V27 5G फोन में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Vivo V27 5G फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 4,600 mAh की एक बढ़िया बैटरी देखने के लिए मिल जाती है। इसको चार्ज करने के लिए कंपनी 66 Watts का फ्लैश चार्जर भी देती है जो कि आपके फोन को मात्र 18 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है तथा 27 मिनट में आपका फोन 70% चार्ज हो जाता है और 1 घंटे से कम में आपका फोन पूरा 100% चार्ज हो जाता है।
इस फोन के अंदर Vivo कंपनी ने मीडियाटेक Dimensity 7200 प्रोसेसर का प्रयोग किया है जो कि इस फोन में आप यदि हैवी गेमिंग करते हैं, वीडियो एडिटिंग करते हैं तथा अन्य हैवी टास्क करते हैं तो भी आपके फोन में एकदम मक्खन परफॉर्मेंस मिलती है तथा आपका फोन बिल्कुल भी लैग नहीं होता है।
बात करें यदि फोन के कैमरा सेटअप की तो इसमें आपको रियर प्रोफाइल में 50 MP का Sony IMX 766v सेंसर का कैमरा मिल जाता है तथा इसके फ्रंट में भी आपको 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा आपको रियर में ही 8MP + 2MP के दो एक्स्ट्रा कैमरा भी मिल जाते हैं। फोन में आपको कुल 8GB रैम तथा 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिलती है। बात करें यदि फोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.78 इंच की Full HD+ Amoled डिस्पले देखने के लिए मिलती है।
Vivo V27 5G फोन को घर लाएं मात्र 1,567 देकर
आपकी जानकारी के लिए बता दें Vivo V27 5G फोन की वास्तविक कीमत 36,999 रुपए है लेकिन अभी आपको यह फोन फ्लिपकार्ट सेल में मात्र 31,990 का मिल रहा है। यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तब भी इस फोन को आप EMI के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। गरीब आदमी भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, EMI पर खरीदने पर यह फोन आपको मात्र 1,567 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा तथा बाकी के पैसे आपको 24 महीना की आसान किस्तों में देने होंगे।