Vivo V30 को कुछ दिन पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के बाद अब वीवो Vivo V30 Pro को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए इस फोन के लीक रेंडर्स और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
लीक रेंडर्स के मुताबिक Vivo V30 Pro में एक कर्व्ड डिजाइन वाला डिस्प्ले हो सकता है, जो सेंटर में पंच-होल कटआउट के साथ आएगा. इसके अलावा इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो रिंग डिजाइन वाले एक धांसू फ्लैश लाइट के साथ आएगा.
इस फोन के राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन मौजूद रहेंगे. फोन के पिछले हिस्से में नीचे और बाईं ओर वीवो की ब्रांडिंग मौजूद रहेगी. इस फोन को कंपनी ब्लैक और ग्रीन कलर के ऑप्शन में पेश कर सकती है.
इस फोन में मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें यूज़र्स को 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2800×1260 पिक्सल हो सकता है, और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक फोन में प्रोसेसर के लिए Dimensity 8200 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
563KM की तगड़ी रेंज के साथ लॉन्च हुई Kia की नई कार, अपने शानदार फीचर्स से उड़ाएगी होश।
इस फोन के बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसका पहला कैमरा 50MP का हो सकता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इस फोन में IP54 रेटिंग और एनएफसी सपोर्ट भी दिया जा सकता है.