Maruti Ignis 1.2 Alpha गाड़ी को मात्र 3 लाख़ में खरीदने का तरीका, दमदार फीचर्स पाए….

Maruti Ignis 1.2 Alpha: आज के समय में बढ़ते ईंधन के दामों के चलते लोगों को कम माइलेज वाली गाड़ी के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ती है और खूब जेब ढीली करनी पड़ती है। लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम आपको Maruti Ignis 1.2 Alpha गाड़ी के बारे में बताएंगे जो काफी दमदार फीचर्स के साथ आती है। साथ ही इससे आपको काफी बढ़िया माइलेज भी मिल जाता है। खास बात यह है की यह गाड़ी अभी आपको एक डील में मात्र 3 लाख़ में मिल जाएगी, आइए फीचर्स के साथ जानते हैं उस शानदार डील के बारे में सब कुछ।

Maruti Ignis 1.2 Alpha में आने वाले दमदार फीचर्स

Maruti Ignis 1.2 Alpha गाड़ी के अंदर एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल जाते हैं। अगर हम गाड़ी आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1197 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 81.80 bhp की पावर तथा 113 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी मैन्युअल ट्रांसमिशन तथा 32 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है। इस हैचबैक गाड़ी से आपको 20.89 Kmpl का माइलेज आराम से मिल जाता है। साथ ही एक हैचबैक गाड़ी होने के नाते इसमें आपको 180 MM का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है।

Creta के टक्कर में आई Hyundai की ये लग्जरी कार, लुक और फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश।

बात करें गाड़ी में आने वाले कंफर्ट के फीचर्स की तो इसमें आपको कंफर्ट के फीचर्स के रूप में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, वैनिटी मिरर, ट्रंक लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, फ्रंट और रियर मे कप होल्डर के साथ ही की लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन का फीचर भी मिलता है।

128GB ROM के साथ मात्र ₹6,999 में खरीदें Infinix का धांसू फोन, 6000mAh बैटरी और साथ में मिलेंगे शानदार फीचर्स।

Maruti Ignis 1.2 Alpha गाड़ी को मात्र 3 लाख़ में खरीदने का तरीका

अभी Ignis 1.2 Alpha गाड़ी आपको cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी वाले क्षेत्र में मात्र ₹3,00,000 की मिल जाएगी। यहां पर इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को 31,001 किलोमीटर ही चलाया है। गाड़ी बिल्कुल एक्सीलेंट कंडीशन में है तथा सेलर के कथन के अनुसार इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है परफॉर्मेंस से लेकर गाड़ी के माइलेज तक आपको कहीं भी निराशा नहीं होगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment