HTECH कंपनी भारत में Honor के नए प्रॉडक्ट को लॉन्च करके अपनी वापसी की राह तलाश रही है. इसके लिए कंपनी ने माधव सेठ को इंडिया हेड बनाया है, जिन्होंने रियलमी को भारत में काफी ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब माधव सेठ की नई कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन का नाम Honor 9Xb है.
इस फोन को कंपनी पिछले कई महीनों से टीज़ कर रही है. कंपनी ने इस फोन में एयरबैग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसने ज्यादा यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है. इस खास टेक्नोलॉजी के बारे में हम आपको बाद में बताएंगे, लेकिन फिलहाल इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में बताते हैं. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा.
इस फोन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर टीज़ किया गया था. इसका मतलब साफ है कि यूजर्स अमेजन से इस फोन को खरीद पाएंगे. इस फोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच में हो सकती है. कंपनी अपने इस फोन को सनराइज ओरेंज, ब्लैक समेत कई कलर ऑप्शन्स में पेश कर सकती है.
इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU सपोर्ट, 12GB तक रैम, 8GB वर्चुअल रैम, 256 जीबी स्टोरेज, Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 ओएस का सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स मिल सकते हैं.
मात्र 4 लाख़ की कीमत में घर लाइए Maruti की फैमिली कार, माइलेज और फीचर्स में है नम्बर वन।
इस फोन के पिछले हिस्से में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस, और एक एलईडी फ्लैश लाइड दी जा सकती है. इसके अलावा फोन के अगले हिस्से में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 5800mAh की बैटरी के साथ 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है. इन सभी फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाली एयरबैग टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए कंपनी का दावा है कि फोन 8-10 फीट की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा. कंपनी ने एक टीज़र में दिखाया था कि इस फोन के ऊपर से थार गाड़ी भी चढ़कर पार हो गई लेकिन फिर भी फोन नहीं टूटा.