Maruti Suzuki Wagonr: मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) कंपनी के लिए वैगनआर हैचबैक (Wagonr Hatchback) कार ने बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. जी हां लॉन्च होने के बाद से अब तक कुल 30 लाख वैगनआर (Wagonr Sales) के मॉडल बेची जा चुके हैं. आपको बता दें कि यह आंकड़ा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के तरफ से बीते मंगलवार को दिया गया है.
सन 1999 में हुई लॉन्च मारुति सुजुकी ने वैगनआर मॉडल को भारत में सन 1999 में मार्केट में उतारा था. शुरुआती दिनों से ही वैगनआर के इस मॉडल के लिए कार प्रेमियों में अलग ही प्यार देखने को मिला. नतीजतन मात्र दो दशक में वैगनआर के कुल 30 लाख मॉडल बिक चुके हैं.
देखते के साथ Wagonr की बढ़ती रही डिमांड
वैगनआर के बिक्री के बड़े आंकड़ों को देखा जाए तो साल 1999 को मार्केट में उतरी वैगनआर अपने पांच लाख बिक्री के आंकड़े को साल 2008 में टच कर लिया था. इसके बाद कंपनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2017 में करीब 20 लाख वैगनआर की मॉडल बिक गया. कहानी यहीं खत्म नहीं होती महज 4 साल में ही कंपनी ने (साल 2021) में 25 लाख का आंकड़ा टच कर लिया. मई 2023 तक कंपनी ने 30 लाख वैगनआर मॉडल की बिक्री कर डाली.
जानिए Wogonr की कीमत
वैगनआर के 30 लाख मॉडल के बिक्री के बाद कंपनी में एक उत्साह देखा जा रहा है. कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े अधिकारी शशांक श्रीवास्तव (Shashank srivtastava) का मानना है कि वैगनआर मॉडल लॉन्च होने के बाद से लगातार अपने उपभोक्ता के लिए कई सारे पहलुओं पर बदलती हुई आई है. इनमें कई तरह के विकास हुए है. उपभोक्ता की जरूरत के अनुसार वैगनआर में सुविधाएं अपग्रेड की गई. नतीजतन वैगनआर मॉडल की बिक्री लगातार जारी है.
5G दुनिया में एक तरफा राज करने आया Lava का धांसू फोन, जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक।
मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो कि ऑन रोड 7,29,382 रुपये है. यह आप इस सीएनजी वेरिएंट को खरीदने के लिए एक लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं और आपको बाकि 6,29,382 रुपये का लोन लेना होगा. इसे आप 13,065 रुपये की सस्ती EMI में घर ला सकते हैं.