New-Gen Maruti Swift: नए साल पर लोग अब नयी नयी गाड़ी ढूढ़ने को तैयार है. ऐसे में अब मारुति भी अपने नए कार को लेकर तैयार है और हो सकता है इसी साल अप्रैल में ये गाड़ी सबके सामने भी आ जाए. जी हाँ दरअसल हम बात कर रहे है New-Gen Maruti Swift की. इसे एक नए अंदाज़ में लॉन्च किया जा रहा है. इसमें आपको क्या कुछ नया मिलेगा चलिए आपको इसके बारे में बताते है.
इंजन
आपको इस नए मारुति स्विफ्ट में ऑल न्यू Z-सीरीज़ 1.2L पेट्रोल इंजन दिया गया है. आपको इस नयी कार में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक दिया गया है. यही नहीं कार में लगा इंजन 82bhp पावर और 108Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बता दे आपको इस भारतीय स्विफ्ट में मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दोनों मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Hyundai Creta: तोड़ रही बिक्री के सारे रिकॉर्ड, कंपनी ने दिया खास ऑफर, जानें कीमत….
फीचर्स
फीचर्स के मामले में मारुति कभी भी अपने ग्राहकों को नाराज़ नही कर सकती है ऐसे में आपको इसमें फीचर्स कई सारे मिलने वाले है. आपको इस नयी गाड़ी का केबिन बिलकुल नई मारुति फ्रोंक्स जैसी लेआउट में मिल सकता है, आपको इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड डिजाइन, डुअल-टोन (ब्लैक और बेज) इंटीरियर थीम, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच और नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिल सकते है.
अगर आपने अभी की स्विफ्ट मॉडल देखि होगी तो आपको पता होगा की इस में सी-पिलर पर डोर हैंडल लगे हुए है जो बदले सकते है.यही नहीं इस स्विफ्ट की लंबाई 15 मिमी बढ़ सकती है, जिससे यह 3860 मिमी लंबी हो सकती है. कहा जा रही है इस गाड़ी चौड़ाई और ऊंचाई 40 मिमी और 30 मिमी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.आपको इस नई स्विफ्ट फ्रेश डिजाइन लेंगुएज अपना सकती है. इसमें आपको रीडिजाइन्ड फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, नए एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और इंवर्टेड सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप के साथ नया टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है जिसे देखने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा.
2024 का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र ₹51,999 में मिलेगी 100 Km की Range
3 लाख की कीमत में खरीदें नई Maruti Baleno, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।