Optical Illusion: लोगों के दिमाग पर तस्वीरें गहरा असर डालती हैं। कहा जाता है कि अगर किसी को कुछ याद करना है, तो उसे पढ़िए और दिमाग में उसकी छवि बैठ जाए। कुछ ऐसी तस्वीरें होती हैं, जो लोगों को भ्रम में डालती हैं, लेकिन इससे दिमाग तेज बनता है। इस तरह की तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है। इससे चीजों को देखने की क्षमता को चुनौती दी जाती है और दिमाग को रचनात्मक तरीके से सोचने का दबाव पड़ता है।
सोशल मीडिया पर हर दिन तरह-तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज देखने मिलते हैं। दिमाग को परखने वाला यह खेल देखने में सामान्य लगता है, लेकिन यह उतना मुश्किल भी होता है। दरअसल ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को हल करने के लिए एक निर्धारित समयसीमा होती है, जिसके अंदर चैलेंज को पूरा करना होता है। आज हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज लेकर आए हैं। आप अपनी घड़ी में टाइमर लगा सकते हैं, जिससे आपको समय का सही अंदाजा मिलता रहेगा।
2 of 5
can you find the correct spelling of ZEBRA in just 10-seconds – फोटो : iStockविज्ञापन
अगर आप सच में अपना आईक्यू लेवल टेस्ट करना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा तरीका है। आपको आज की तस्वीर में ZBERA के बीच छिपे ZEBRA की सही स्पेलिंग खोजनी है। ऐसा करने के लिए आपके पास सिर्फ 10 सेकेंड का समय है। तो क्या आप इस चैलेंज को पूरा करने के लिए तैयार हैं। अब आपका समय शुरू हो चुका है।
Trending Videos
3 of 5
can you find the correct spelling of ZEBRA in just 10-seconds – फोटो : अमर उजाला
अगर आप 10 सेकेंड के अंदर इस तस्वीर में छिपे ZEBRA को ढूंढ लेते हैं तो माना जाएगा कि आपका आईक्यू लेवल बहुत अच्छा है। लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है और इसकी वजह से कई बड़े-बड़े सूरमा इस चैलेंज को पूरा करने में फेल हो चुके हैं। अब देखना है कि क्या आप इस चैलेंज को पूरा कर लेते हैं।
4 of 5
can you find the correct spelling of ZEBRA in just 10-seconds – फोटो : iStockविज्ञापन
यह तस्वीरें देखने में बेहद सामान्य लगती हैं, लेकिन इनको हल करना बेहद कठिन होता है। अगर आप 10 सेकेंड के अंदर तस्वीर में छिपे ZEBRA को ढूंढ़ लेते हैं तो माना जाएगा कि आपका दिमाग बहुत तेज है। इसके साथ ही आप किसी भी पहेली को आसानी से हल कर सकते हैं।
5 of 5
can you find the correct spelling of ZEBRA in just 10-seconds – फोटो : अमर उजालाविज्ञापन
अगर आप भी तस्वीर में ZEBRA को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को हल करने में अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अगर आप भी इस ZEBRA की सही स्पेलिंग नहीं खोज पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमनें तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप पीले घेरे के अंदर आसानी से ZEBRA को देख सकते हैं। विज्ञापन
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?हांनहीं