सुपरकारों की दुनिया दीवानी है और यही हाल भारत में भी है, तभी तो पिछले साल इंडियन मार्केट में लैम्बोर्गिनी ने तहलका मचा दिया और रेकॉर्ड 100 से ज्यादा बेच डालीं। लैम्बोर्गिनी ने साल के आखिर में रेवेल्टो लॉन्च की, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। चलिए, आपको लैम्बोर्गिनी की पिछले साल की रेकॉर्ड बिक्री के बारे में विस्तार से बताते हैं।
लग्जरी स्पोर्ट्स कार और एसयूवी बनाने वाली इटली की कंपनी लैम्बोर्गिनी ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। बीता साल 2023 लैम्बोर्गिनी के लिए सबसे खास रहा और इसने पहली बार भारत में 100 से ज्यादा कारें बेची हैं। साल 2022 में इसकी महज 92 यूनिट बिकी थी, ऐसे में लैम्बोर्गिनी कारों की बिक्री में साल 2023 में 12 फीसगदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। पिछला साल लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों के लिए काफी अच्छी रही, जहां ऑडी और बीएमडब्ल्यू के साथ ही मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अच्छी-खासी सालाना बढ़ोतरी की बढ़ोतरी हुई।
उरूस की दुनियाभर में बंपर सेल
लैम्बोर्गिनी के लिए भारत दुनिया के 15 प्रमुख बाजारों में से है। इस कंपनी ने पिछले साल दुनियाभर में 6,087 लैम्बोर्गिनी उरूस एसयूवी बेची और भारत में इसकी बंपर बिक्री होती है। कार्तिक आर्यन, बादशाह समेत और भी फिल्म स्टार्स और कारोबारी लैम्बोर्गिनी की एसयूवी चलाते हैं।
इन देशों में ज्यादा बिक्री
आपको बता दें कि यूरोप में लैम्बोर्गिनी की स्पोर्ट्स कार और एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। यूरोपीय देशो में पिछले साल कुल कारों की बिक्री का 14 फीसदी बिका और करीब 4 हजार लोगों ने लैम्बोर्गिनी के अलग-अलग मॉडल खरीदे। इसके बाद अमेरिका में 3465 लोगों ने लैम्बोर्गिनी कार खरीदी और इसका मार्केट शेयर 9 फीसदी है। यहां बता दें कि अमेरिका, चीन, जर्मनी, युनाइटेड किंगडम, जापान, मिडल ईस्ट कंट्री, साउथ कोरिया, इटली, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और मोनाको, स्विट्जरलैंड, ताइवान और भारत लैम्बोर्गिनी के लिए प्रमुख मार्केट है।
लैम्बोर्गिनी की कारों के दाम
लैम्बोर्गिनी भारत में कुल 3 गाड़ियां बेचती हैं, जिनमें Lamborghini Urus की एक्स शोरूम प्राइस 4.18 करोड़ रुपये से लेकर 4.22 करोड़ रुपये तक है। वहीं, सुपरकार Lamborghini Revuelto की एक्स शोरूम प्राइस 8.89 करोड़ रुपये है। इसके बाद Lamborghini Huracan EVO स्पोर्ट्स कार है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 4 करोड़ रुपये से लेकर 4.99 करोड़ रुपये तक है