‘iPhones अब आम हो चुके हैं।’ ‘जिसे देखों वो Apple के मोबाइल लेकर घूमने लगा है।’ इस तरह की बातें आज-कल बहुत सुनने को मिल रही है। लोग कहने लगे हैं कि पहले किसी के पास आइफोन होता तो बहुत बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा! लोगों की इस आमबात को Apple ने सच साबित कर दिखाया है। पूरे 13 साल बाद Apple दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन सेलर बन गया है।
Apple बना नंबर वन
स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। IDC यानी International Data Corporation ने एक ग्लोबल रिपोर्ट शेयर की है जिसमें खुलासा हुआ है कि Apple ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में नंबर वन ब्रांड बन गया है। पिछले 13 सालों से यह पॉजिशन Samsung ने कब्जा रखी थी, लेकिन इस बाद सैमसंग को पछाड़ते हुए एप्पल वह नाम बन गया है जिसे मोबाइल यूजर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया और iPhones को सबसे ज्यादा खरीदा
आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 की सभी तिमाही में Apple ने सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचे हैं और ऐसा कंपनी के इतिहास में पहली बार हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते वर्ष में एप्पल ने 234.6 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग दर्ज की है। वहीं साल की आखिरी तिमाही यानी अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर के दौरान 80.5 मिलियन आईफोंस पूरी दुनिया में शिप हुए हैं। इस दौरान एप्पल का मार्केट शेयर 20.1 प्रतिशत मार्केट दर्ज हुआ।
Samsung और Xiaomi का हाल
Apple जहां फर्स्ट रहा वहीं Samsung दूसरे और Xiaomi तीसरे स्थान पर आया। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने पूरे साल में 226.6 मिलियन शिपमेंट दर्ज की है। तथा चीनी ब्रांड शाओमी ने साल 2023 में 145.9 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट शिप की हैं। साल 2022 की तुलना में सैमसंग का रिकॉर्ड 13.6 तथा शाओमी का आकंड़ा 4.7 प्रतिशत घटा है। वहीं अगर अंतिम तिमाही की बात करें तो साल के आखिरी तीन महीनों में सैमसंग ने 53 मिलियन तथा शाओमी ने 40.7 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं।