2024 Hyundai Creta Vs Rivals Price: हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के सेकंड जनरेशन मॉडल हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के लुक के अलावा इंटीरियर और फीचर्स में कई अपडेट किए हैं। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 20 लाख रुपये तक जाती है।
अगर इसके राइवल की बात करें, बाजार में इस एसयूवी की टक्कर वोक्सवैगन ताइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और अपने सिबलिंग किआ सेल्टोस सहित अन्य कॉम्पैक्ट मिड साइज एसयूवी के साथ होती है। अपनी आज की इस रिपोर्ट में हम आपको हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) के राइवल एसयूवी की कीमत के बारे में बताएंगे।
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Vitara) शुरुआती एक्सशोरूम कीमत-10.70 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 19.83 लाख रुपये
टोयोटा हैराइडर (Toyota Hyryder) शुरूआती एक्सशोरूम कीमत- 11.14 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 20.19 लाख रुपये
किआ सेल्टोस (Kia Seltos) शुरूआती एक्सशोरूम कीमत- 10.90 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 20.30 लाख रुपये
होंडा एलिवेट (Hyundai Elevate) शुरूआती एक्सशोरूम कीमत- 11.58 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 16.20 लाख रुपये
एमजी एस्टर (MG Astor) शुरूआती एक्सशोरूम कीमत- 9.98 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 17.90 लाख रुपये
फॉक्सवैगन ताइगन (Volkswagen Tiguan) शुरूआती एक्सशोरूम कीमत- 11.70 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 21.10 लाख रुपये
स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) शुरूआती एक्सशोरूम कीमत- 11.89 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 20.49 लाख रुपये
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) शुरूआती एक्सशोरूम कीमत- 9.99 लाख रुपये, टॉप वेरिएंट की कीमत- 12.97 लाख रुपये
कीमत के मामले में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) अपने राइवल से कड़ा मुकाबला करती है। आपको बता दें की इस एसयूवी में आपको जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए कई इंजन विकल्प मिलते हैं।