नई दिल्ली: Lava Blaze Curved 5G: भारत में लावा मोबाइल कंपनी ने बजट रेंज के अंदर एक कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसका नाम Lava Blaze Curve 5G हैं, इसका एक टीजर भी सामने आया है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको इस फोन के बारे सभी डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट सुनिल रैना ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीज़र शेयर किया था। जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Lava Blaze Curve 5G का था। हालांकि, उन्होंने अपने इस अपकमिंग फोन के बारे में अन्य डिटेल के बारे में जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन द मोबाइल इंडियन की एक रिपोर्ट में इसकी लॉन्च डेट, कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक लावा अपने इस स्मार्टफोन को फरवरी 2024 में लॉन्च कर सकता है। जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी कीमत 15,000 रुपये के करीब होगी। जिसे एक्सक्लूजिव अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट में आपको 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ आएगी। प्रोसेसर के लिए इसमें Dimensity 7050 का चिपसेट दिया जा सकता है। जहां इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा भी दी जा सकती है
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक हिस्से में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ एक एलईडी फ्लैश दिया जा सकता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।
पॉवर बैकअप के लिए इसमें लावा कंपनी 5000mAh की एक पॉवरफुल बैटरी दे सकती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट स्कैनर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कई खास फीचर्स मिल सकते हैं।
हालांकि अब देखना होगा कि इस लावा फोन की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी कब आधिकारिक ऐलान करती है।