Tata Nexon: दिसंबर 2023 में भारतीय कार बाजार में करीब 2.87 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। दिसंबर 2022 की तुलना में बिक्री 4% बढ़ी लेकिन नवंबर की तुलना में 14.2% घट गई हमेशा की तरह मारुति सुजुकी शीर्ष कार विक्रेता बनी रही।
लेकिन, इसमें एक झटका भी लगा. धरातल टाइम्स मे दरअसल, मारुति आमतौर पर हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होती थी, लेकिन दिसंबर 2023 में ऐसा नहीं हुआ। मारुति के पैरों तले जमीन खिसकाने के लिए आ गई Tata Nexon
टाटा नेक्सन (ईवी सहित), दिसंबर 2023 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जिसकी कुल बिक्री 15,284 यूनिट तक पहुंच गई है, जो साल-दर-साल आधार पर 27% अधिक है।
धरातल टाइम्स के अनुसार दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,053 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Tata Nexon को पिछले साल के अंत में अपडेट किया गया था। इसमें नए फीचर्स के साथ-साथ अपडेटेड डिजाइन एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं।
मौजूदा टाटा नेक्सन की कीमत सीमा 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 4 ट्रिम्स में आता है- स्मार्ट, प्योर, फियरलेस और क्रिएटिव।
इस 5-सीटर एसयूवी में 7 कलर ऑप्शन हैं- फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओसियन, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट और कैलगरी व्हाइट। इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
208 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इंजन मिलता है, जो 120 पीएस/170 एनएम उत्पन्न करता है।
साथ ही, 1.5-लीटर डीजल इंजन भी पेश किया गया है, जो 110 पीएस/260 एनएम उत्पन्न करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) का विकल्प दिया गया है।
धरातल टाइम्स फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और सबवूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम है। इसमें 360-डिग्री कैमरा भी है।