हुंडई की नई अल्कजार एसयूवी का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। 2024 अल्कजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को लॉन्च होगी। कंपनी ने इसे अपडेटेड फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस कर एक प्रीमियम एसयूवी बनाने का दावा किया है। लॉन्च से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
Unique Look: The beauty of the new Alcazar is worth seeing
2024 अल्कजार का डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक और मॉडर्न है। इसमें मिलते हैं:
- डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल
- क्वॉड बीम एलईडी हेडलैंप्स
- एच-शेप डीआरएल
- 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
- सीक्वेंशियल एलईडी टर्न सिग्नल
- ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स
Loads of features: A blend of comfort and luxury
नई अल्कजार में हाई-टेक फीचर्स का ध्यान रखा गया है। इनमें शामिल हैं:
- 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए)
- पैनोरमिक सनरूफ
- वेंटिलेटेड सीट्स और सेकेंड रो कैप्टन सीट्स
- बोस के 8-स्पीकर साउंड सिस्टम
- डुअल-जोन एसी और वायरलेस चार्जर
- टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
- मैग्नेटिक पैड और टेबल जैसे अतिरिक्त आरामदायक फीचर्स
Safety level: Equipped with Level 2 ADAS
सेफ्टी के मामले में भी नई अल्कजार अव्वल है। इसमें मिलते हैं:
- लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग
- ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर
- अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
- 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रेन सेंसिंग वाइपर्स
Audi Q7 का धमाकेदार कमबैक: जानिए नई लग्जरी एसयूवी के फीचर्स और बुकिंग की पूरी डिटेल।
Engine Options: Same power, same performance
नई अल्कजार में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। यह पुराने मॉडल के ही इंजन विकल्पों के साथ आएगी:
- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 बीएचपी पावर)
- 1.5 लीटर डीजल इंजन (115 बीएचपी पावर)
- गियरबॉक्स ऑप्शन्स: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीसीटी
Booking and expected price
नई हुंडई अल्कजार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत ₹17 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। इसकी सही कीमत का खुलासा 9 सितंबर को किया जाएगा।
TVS Raider 125 iGo का धांसू एंट्री, बूस्ट मोड के साथ अब मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस!