नई दिल्ली – बजाज ऑटो ने अपडेटेड पल्सर N160 मोटरसाइकिल को 1.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस नई बाइक में कई एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो इसे पुराने मॉडल से 6,000 रुपये महंगा बनाते हैं। यह मार्केट में 160cc की एकलौती बाइक है जो डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है।
अपडेटेड फीचर्स
नई पल्सर N160 में सबसे बड़ा अपडेट इसके फ्रंट USD फोर्क्स हैं, जिससे सस्पेंशन परफॉरमेंस में सुधार हुआ है। इसके साथ ही, इसमें ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और तीन ABS मोड – रोड, रेन और ऑफ-रोड शामिल हैं।
TVS iQube, सबसे सस्ता वैरिएंट लॉन्च, जानिए इसकी खासियतें और मुकाबला Ather से।
पावरफुल इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक में 164.82cc सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 16 hp की पॉवर और 14.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
अन्य मॉडल्स
नई पल्सर N160 चार रंगों – रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। इसके अलावा, बजाज ने पल्सर 125, पल्सर 150 और पल्सर 220F के 2024 मॉडल्स के लिए भी अपडेट की घोषणा की है। इन मॉडलों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जर, और नए ग्राफिक्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं।
कीमतें
- पल्सर 125: 92,883 रुपये
- पल्सर 150: 1.14 लाख रुपये
- पल्सर 220F: 1.41 लाख रुपये
सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
भारत में धमाल मचाने आ रहे हैं Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro, शानदार फीचर्स के साथ जानिए खुबियां।