देश; मोदी सरकार की तरफ से ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए तेजी से काम किया जा रहा है ,इसी क्रम में सरकार की तरफ से इसी साल डिजिटल लोन सर्विस शुरू की जाएगी , दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सर्विस से छोटे रेहड़ी-पटरी वाले भी बड़े बैंकों से कर्ज ले सकेंगे । ‘डिजिटल भुगतान उत्सव’ को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि इसे यूपीआई सेवा की तरह पेश किया जाएगा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ दृष्टिकोण के तहत एक बड़ी उपलब्धि होगी ।

वैश्विक भुगतान उत्पाद बनेगा यूपीआई
वैष्णव ने कहा, ‘इस साल हम डिजिटल लोन सर्विस शुरू करेंगे. अगले 10-12 साल में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI ) काफी आगे होगा ,’ इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री ने यूपीआई (UPI) के लिए वॉयस आधारित भुगतान प्रणाली का प्रोटोटाइप का अनावरण किया । इस मौके पर मंत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने कहा कि यूपीआई वैश्विक भुगतान उत्पाद बनेगा ।
QR code आधारित मशीन की QCVM परियोजना की शुरुवात ।
आपको बता दें कि भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी-20 की अध्यक्षता संभाली है. जी-20 दुनिया के विकसित और विकासशील देशों का मंच है.इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
इसके अलावा शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक 12 शहरों में क्यूआर कोड आधारित ‘कॉइन वेंडिंग मशीन (QCVM) को लेकर पायलट परियोजना शुरू करेगा, ये वेंडिंग मशीनें यूपीआई का उपयोग करके बैंक ग्राहकों के खाते से पैसे काटकर सिक्के उपलब्ध कराएंगी, अभी जो मशीनें हैं, उसमें बैंक नोट डालकर सिक्के निकाले जाते हैं । उन्होंने कहा कि पायलट परियोजना से मिले परिणाम के आधार पर इन मशीनों के जरिये सिक्के के वितरण को लेकर बैंकों के लिये दिशानिर्देश जारी किया जाएगा , इस कदम से सिक्के की उपलब्धता बढ़ेगी।

Phonepe UPI से अब कर सकेंगे विदेश में में ट्रांजेक्शन।
PhonePe : यह खबर तो बहुत पहले ही आ गई थी कि अब UPI को विदेश में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट पर काम चालू था, अब PhonePe विदेश में UPI पेमेंट की सुविधा देने वाला पहला फिनटेक ऐप बन चुका है, PhonePe एप ने अपने पेमेंट एप के जरिए ‘UPI अंतर्राष्ट्रीय’ पेमेंट की सुविधा की घोषणा की है। इसका सीधा सा मतलब यही है कि भारतीय यूजर्स अब आसानी से विदेश में अपने स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। अब हम भारतीयों को दूसरे देशों में पेमेंट के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा, अभी तक कोई अन्य पेमेंट ऐप जैसे पेटीएम विदेशी व्यापारियों को यूपीआई भुगतान की अनुमति नहीं देते हैं । ऐसे में, PhonePe का यह कदम कई लोगों के लिए काफी रहतभरा है ।
PhonePe ने इन देशों में बढ़ाया UPI सपोर्ट
PhonePe का नया अपडेट यूजर्स को तुरंत UPI का इस्तेमाल करके विदेशी व्यापारियों को पेमेंट करने की सुविधा देगा । इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेमेंट करना सुविधाजनक हो जाएगा, PhonePe ने UAE, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान के साथ उन देशों में अपना UPI सपोर्ट बढ़ाया है जिनके पास स्थानीय QR कोड की सुविधा है, PhonePe की इस सुविधा से यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में पेमेंट कर सकेंगे ,ठीक वैसे ही जैसे जैसे आप अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं ।
