मंदसौर : मंदसौर के गांव गुराड़िया देदा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन..
05 फरवरी(रविवार) को गाँव गुराड़िया देदा में भालोट मंडल के धारियाखेड़ी मंडल का पथ संचलन निकला,जिसमे धारियाखेड़ी, रलायता,गुराड़िया देदा,गुडभेली से स्वयंसेवक एकत्रित हुए थे।
मंच पर मुख्य बौद्धिक वक्ता श्री गौरव जी सोनी(भालोट सह खण्ड कार्यवाह) व गाँव के ही वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री भेरूलाल जी शर्मा उपस्थित थे।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय से संचलन प्रारम्भ होकर ग्राम पंचायत, पटेल मोहल्ला,वेपारि मोहल्ला,डोरिया मोहल्ला,धनगर मोहल्ला,,मालवीय मोहल्ला,पंचायती मंदिर से होता हुआ पुनः शासकीय विद्यालय में पहुँचा , जहां पथ संचलन समापन के दौरान सभी स्वयंसेवकों को अल्पाहार की उचित व्यवस्था की गई थी जिसके बाद कार्यक्रम को पूर्ण रूप से समापन किया गया पथ संचलन के दौरान बजरंग दल के सदस्य भी अपना दायित्व निभाते हुए दिखाई दिए ।

पथ संचलन का उचित उद्देश्य लोगों को जागरूक करना एवं शाखा का विस्तार करना है जिसमें सभी लोग अपने उत्तरदायित्व को समझें शाखा के प्रति अपना दायित्व निभाए
संचलन में प्रशासनिक बल भी मौजूद
गांव गुराड़िया देदा में हुए पथ संचलन में पुलिस प्रशासन की ओर से मुल्तानपुरा चौकी से वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे रितेश जी दामोंर, अविनाश जी सोनी, आदि पूर्ण संचालन में व्यवस्था संभाली ।
